हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे की tally erp 9  को crack  कैसे करना है
यहाँ मैं आप लोगो को step by step picture के माध्यम से सिखाने वाला हूँ। की tally crack करना। 
लेकिन दोस्तों tally crack करने से पहले ये जान लीजिये की हमें किन किन Softwares  की जरुरत पड़ेगी। तो दोस्तों सबसे पहले तो आपको जरुरत पड़ेगी tally with crack software की जिसका लिंक मैं आपको इसी पोस्ट में दे दूंगा ताकि आप लोगो को कहीं और जाने की जरूररत न पड़े डायरेक्ट आप यही से डाउनलोड करलें।  और दूसरा software आपको winrar की भी जरुरत पड़ेगी।  इसका भी लिंक मैं निचे दे दूंगा।


तो दोस्तों आपको ये ऊपर दिए  गए लिंक से दोनों software डाउनलोड कर लेना है और सबसे पहले आपको winrar install कर लेना है।  और फिर tally कैसे install और crack करना है वो मैं निचे picture के जरिये समझा दूंगा।  चलिए शुरू करते हैं।


1. तो दोस्तों आप जब tally download करके ओपन करेंगे तो आपको ये तीन file show होंगे।  मैंने red colour से mark कर दिया है।  इस setup पर click करो और install करें। 



2. जब आप setup पर click करेंगे तो कुछ इस तरह का pop up खुलेगा अब आपको next पर click करना है। 


3. अब दुबारा आपको next पर ही click करना है। 


4.  यहाँ आपको install पर click करना है। 


5. install होने के बाद यहाँ आपको दो option दिखेगा continue और finish का। यहाँ हमें finish पर click करना है क्युकी हमें tally को crack करना है। अगर हमें इसी tally को किसी server से connect  करना होता तो हम next पर click करते और आगे की प्रक्रिया करते। लेकिन अभी हम सिर्फ finish पर click करेंगे। 




6. तो दोस्तों अब हमने tally succesfully install कर लिया है।  अब बात आती है tally को crack करने की।  तो crack करने से पहले आपको सबसे जरुरी बात याद रखनी है की   आपके  computer में  internet बंद यानी disconnected हो जैसा मैंने picture में भी show किया हुआ है की मेरे कंप्यूटर में इंटरनेट बंद है।  





7. अब जब हमने tally को intall कर लिया है तो crack करने के लिए हम दुबारा उसी folder में जाएंगे जहाँ हमने tally download करके रखा है। और जैसा की आप देख रहे होंगे मैंने red mark लगा रखा है। अब हमें इस crack नाम वाले file को extract करना है।  जिसके लिए winrar की की जरुरत पड़ेगी। 



8.  अगर आपने पहले से ही winrar install कर रखा है तो आपको इसपर right click करके open करना है। 



9. अब आपको ऊपर extract to  पर click करना है। 



10. जब आप extract to पर click करेंगे तो कुछ इस tarah का pop up खुलेंगा यहाँ आपको address select करने के लिए बोलेगा तो आपको कुछ नहीं सीधा ok पर click करना है। 


11. extract करने के बाद एक नया folder बन जायेगा crack के नाम से। अब इस फोल्डर को open करें। 



12. यहाँ आपको tally नाम से फाइल दिखेगा इसपर right click करके इसे copy करलें। 




13. अब आपको आना है desktop और tally नाम से एक shortcut होगा desktop पर उसपर right click करके       open file location पर click करना है। 


14. open file location पर click करने के बाद आप यहाँ पहुँच जायेंगे जहाँ tally install हुआ होगा। अब यहाँ folder में कहीं भी right click करें और जो पहले हमने crack वाला tally कॉपी किया था उसे यहाँ paste कर देंगे। 


15. paste करेंगे के बाद कुछ ऐसा option आएगा तो आपको copy and replace पर click करना है। 



16. copy and replace पर click करने के बाद हम दुबारा आ जायेंगे desktop पर और  अब हम tally open करेंगे।  याद रखें की first time crack करते वक़्त tally को run as administrator  ओपन करना है।  जैसा की मैंने ऊपर picture में दिखाया है। 


17. कुछ इस तरह आपके सामने tally open होगा। यहाँ आपको activate licence पर click करना है।  एक बार और बता देता हूँ की ये जरूर याद रखें की आपके कंप्यूटर में internet बंद हो। 



 18. activate licence पर click करने के बाद आपको first time activation for your organization  पर क्लिक करना है। 



19. यहाँ आपको detail fill करना है तो मैंने एक example के तौर पर कुछ भी भर देता हूँ।  serial number और activation key आप same मेरा copy कर सकते हैं लेकिन gmail आपको खुद अपना भरना होगा। 
serial number :  123456789 
activation key : 123456789 
enter gmail :      dcscomputerdelhi@gmail.com 
re-enter email : dcscomputerdelhi@gmail.com 
इतना details भरने के बाद आपको enter press करना है। 



20. एंटर press करने के बाद आपको congratulations का एक  message आएगा कुछ ऐसा।  इसका मतलब आपका tally activation under process हो चूका है। अब यहाँ आपको दुबारा enter करना है और tally को close कर देना है। wait दोस्तों अभी कुछ step और बाकी है।  



21. tally quit करने के बाद हमें दुबारा desktop  पर जाना है और फिर से tally shortcut पर right क्लिक करके open file location पर click करना है। 




22. अब हम दुबारा वहीँ आ गए जहाँ हमारा tally installed है।  यहाँ आपको tally_req .lic  नाम से file मिलेगा इसपर right click करके rename करे।  और इसका नाम लिखें (tally.lic) और enter press कर दें। और इस folder को close करदें। 




23. अब दुबारा desktop पर आएं और दुबारा tally को run as administrator  open करें।  परेशान मत होइए दोस्तों ये आखिरी बार आपको run as admin करना है इसके बाद आपका tally lifetime के लिए activate हो जायेगा। 


hurray आपका tally activate  होने के बाद कुछ ऐसा दिखेगा।  
DONE :::::::::::::::::::::::::i hope की आप लोग समझ गए होंगे की tally कैसे activate करना है। अगर अभी भी कोई सवाल रह गया हो तो मुझे कमेंट में जरूर पूछे मैं  हर एक कम्मेंट का reply जरूर करूँगा। पोस्ट पसंद आया हो तो मेरे इस ब्लॉग पेज को follow जरूर करें।  और निचे मैंने फेसबुक page का link भी दिया है उसपर जाके मेरा facebook page भी लिखे करें धन्यवाद।